Saturday, Apr 27 2024 | Time 03:01 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश में कोरोना के 830 नए मामले, 838 स्वस्थ हुए

भोपाल, 06 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के 830 नए मामले सामने आने के बाद कुल संख्या बढ़कर 36564 हो गयी है, हालाकि इनमें से 26902 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाररत मरीजों की संख्या (एक्टिव केस) 8716 हैं।
इसके अलावा मृत्यु के 17 नए मामले सामने आने के बाद मृतकों की कुल संख्या 946 हो गयी है। सत्रह में से सबसे अधिक चार मौत भोपाल जिले में दर्ज की गयीं। इसके अलावा इंदौर में तीन और रीवा जिले में दो तथा ग्वालियर, बड़वानी, रतलाम, विदिशा, टीकमगढ़, होशंगाबाद, सतना और झाबुआ जिले में एक एक व्यक्ति की मृत्यु दर्ज की गयी।
राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से आज शाम जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार कुल 8443 सैंपल की जांच में 830 रिपोर्ट पॉजीटिव आयीं। इस तरह संक्रमण दर बढ़कर 9़़ 8 रही, जो काफी अधिक मानी जा रही है। अभी तक संक्रमण दर पांच प्रतिशत के आसपास दर्ज की जा रही थी। वहीं इस अवधि में 838 व्यक्ति स्वस्थ हुए और इनकी संख्या बढ़कर 26902 हो गयी।
बुलेटिन के अनुसार भोपाल जिले में 155 नए मामले दर्ज किए गए और कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7270 हो गयी। भोपाल में अभी तक 201 लोगों की मौत हाे चुकी है। आज स्वस्थ होने वालों की संख्या 465 है और अभी तक कुल 5123 हो गए हैं। भोपाल में एक्टिव केस 1946 हैं। एक्टिव केस के मामले में भोपाल आज फिर इंदौर के बाद दूसरे नंबर पर आ गया। पिछले कुछ दिनों से भोपाल एक्टिव केस की संख्या के मामले में इंदौर जिले से आगे निकल गया था।
इसके अलावा इंदौर में 157 नए प्रकरण दर्ज होने के उपरांत कुल संख्या 8014 हो गयी। इंदौर में मृत्यु के तीन नए मामले दर्ज होने के बाद इनकी संख्या 325 हो गयी। राज्य में मृतकों की संख्या सबसे अधिक इंदौर जिले की है। पैंतालीस और व्यक्ति स्वस्थ होने के बाद अभी तक स्वस्थ होने वालों की संख्या 5729 पर पहुुंच गयी है। एक्टिव केस 1960 हैं।
इसके अलावा नए मामले ग्वालियर में 89, जबलपुर में 77, खरगोन में 28, बड़वानी में 27, सागर में नौ, नीमच में एक, मंदसौर में नौ, भिंड में 17, धार में 19, रीवा में 14, रायसेन में 11, होशंगाबाद में 19, दमोह में 22, सतना में 10, झाबुआ में 18, कटनी में 13 और सिंगरौली में 14 दर्ज किए गए।
प्रशांत
वार्ता
image