Friday, Apr 26 2024 | Time 14:38 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


ट्रक एसोसिएशन की माँगों पर होगा गंभीरता से विचार: राजपूत

भोपाल, 11 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने प्रदेश में ट्रक एसोसिएशन की हड़ताल पर जाने के संबंध में आज कहा कि सरकार ट्रक मालिकों के साथ है।
आधिकारिक जानकारी में श्री राजपूत ने कहा कि हमें ज्ञापन प्राप्त हो गया है। एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को चर्चा के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया है। उन्होंने भी शीघ्र निराकरण के लिए निर्देशित किया है।
श्री राजपूत ने कहा कि पिछली सरकार द्वारा ट्रक मालिकों को एक मुश्त लाइफ टाइम टैक्स जमा कराने के विरूद्ध ट्रक एसोसिएशन की माँग पर सरकार ने गंभीरता से विचार किया था। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लाइफ टाइम टैक्स को किश्तों में जमा कराने के निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कल भी आंशिक ट्रक सेवायें जारी रही। जिससे दुध, दवाओं, पेट्रोल, जैसी आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई निरंतर जारी रही।
उन्होंने कहा कि ट्रक एसोसिएशन के पदाधिकारी चर्चा के लिए आए थे, उन्होंने ज्ञापन दिया है। उनकी मांगों पर चर्चा के लिए उनके प्रतिनिधि अथवा पदाधिकारी आमंत्रित हैं। सरकार उनके साथ है। जो भी माँग परिवहन विभाग से संबंधित होगी उसका शीघ्र निराकरण किया जाएगा।
बघेल
वार्ता
image