Saturday, Apr 27 2024 | Time 04:07 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


इंदौर जिले में कोरोना के 258 नए मामले

इंदौर, 01 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में कोरोना संक्रमण के 258 नये मामले आने के बाद वायरस से संक्रमितों की संख्या 13250 हो गयी है, हालाकि 9268 संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ भी हो चुके हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) की ओर से कल रात जारी बुलेटिन के अनुसार कल 3018 सैंपल की जांच में 258 नये संक्रमित आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13250 तक पहुंच गयी है। पांच और की मृत्यु के बाद मृतकों की संख्या 398 हो गयी है।
जिले में अब तक 9268 रोगी स्वस्थ भी हो चुके हैं। इसके बाद 3584 रोगी उपचाररत (एक्टिव केस) बताये जा रहे हैं।
वहीं संस्थागत क्वारेंटाइन केंद्रों से अब तक 6137 संदेही स्वस्थ होने पर घर जा चुके हैं।
राज्य में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित इंदौर जिले में ही हैं।
जितेंद्र प्रशांत
वार्ता
image