Saturday, Apr 27 2024 | Time 03:29 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश में आज पाए गये कोरोना के 1672 नए मामले

भोपाल, 03 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश में आज कोरोना संक्रमित 1672 नये मरीज मिले है और इन्हें मिलाकर राज्य भर में अब तक 68586 लोग संक्रमित पाये जा चुके है। इनमें से 52215 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।
राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार कुल 23727 सैंपल की जांच रिपोर्ट में से 1672 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 68586 हो गयी है। इस महामारी बीमारी के कारण आज 30 लोगों की जान गई। इस बीमारी से अब तक 1483 लोगों की मौत हो चुकी है।
प्रदेश में आज 1091 लोग राज्य के विभिन्न अस्पतालों से स्वस्थ होकर घर गये और इन्हें मिलाकर अब तक 52215 मरीज ठीक हो चुके है। अभी भी 14888 कोरोना मरीजों का इलाज राज्य के विभिन्न अस्पतालों चल रहा है।
राज्य के इंदौर जिले में आज 259 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले है। इन्हें मिलाकर इंदौर जिले में अब तक 13752 लोग संक्रमित पाये गये। इसमें से 9497 मरीज इस बीमारी से ठीक होकर घर पहुंच गये है, जबकि अभी भी 3849 मरीजों का उपचार अस्पतालों में चल रहा है। वहीं आज भोपाल में 198 कोरोना संक्रमित मिले है। इन मरीजों को मिलाकर अब तक 11056 मरीज मिले हैं। इनमें से 9200 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर जा चुके है और अभी भी 1560 मरीजों को इलाज अस्पतालों में चल रहा है।
इसके अलावा ग्वालियर में 246, जबलपुर 129, उज्जैन में 46, खरगोन में 37, नीमच में 22, सागर में 24, रतलाम में 44, शिवपुरी में 33, विदिशा में 28, मंदसौर में 39, दतिया में 30, शहडोल में 41, नरसिंहपुर में 40 नये मरीज मिले है।
नाग
वार्ता
image