Saturday, Apr 27 2024 | Time 05:54 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


अभ्यर्थियाें के लिए परीक्षा में शामिल होने नीमच-भोपाल-नीमच के बीच स्पेशल ट्रेन

भोपाल, 04 सितंबर (वार्ता) रेलवे द्वारा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) की परीक्षा में शामिल होने अभ्यर्थियों के लिए नीमच और भोपाल स्टेशन के बीच एक-एक ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।
रेलवे के अधिकारिक सूत्रों के अनुसार गाड़ी संख्या- 09301 नीमच-भोपाल स्पेशल दिनांक कल नीमच स्टेशन से शाम 18़ 40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रविवार को सुबह 05.00 बजे भोपाल स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09302 भोपाल -नीमच स्पेशल उसी दिन भोपाल स्टेशन से रात्रि 20.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सोमवार को सुबह 06.15 बजे नीमच स्टेशन पहुंचेगी।
रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में मंदसौर, रतलाम, फतेहाबाद, लक्ष्मीबाई नगर, देवास, उज्जैन, सिहोर एवं संत हिरदाराम नगर स्टेशनों पर रुकेगी। इस गाड़ी 01 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 15 शयनयान श्रेणी, 06 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर सहित कुल 24 डिब्बे रहेंगे।
बघेल
वार्ता
image