Saturday, Apr 27 2024 | Time 04:00 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


सरकार ने सभी बच्चों और माताओं के स्वास्थ्य की बेहतर व्यवस्था की है: सखलेचा

नीमच, 17 सितम्बर (वार्ता) मध्यप्रदेश के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उदयम मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने सभी बच्चों और माताओं के स्वास्थ्य की बेहतर व्यवस्था की है।आंगनवाडी केन्द्रों के माध्यम से बच्चों और महिलाओं को पोषण आहार प्रदान किया जा रहा है।कोई भी बच्चा शारीरिक रूप से कमजोर न रहे इसके लिए अब बच्चों को दूध का वितरण प्रारम्भ किया गया है।
श्री सखलेचा ने यहां कहा कि सभी बच्चे स्वस्थ हो, शिक्षित हो, आंगनवाडी केन्द्रों में अच्छी शिक्षा भी मिले। उन्होंने आंगनवाडी केन्द्र के चार बच्चों को दूध के पैकेट वितरित किए और लाडली लक्ष्मी योजना के तहत चार बालिकाओं को लाभ राशि के प्रमाण पत्र भी प्रदान किए। उन्होंने अठाना में प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना के चेक भी वितरित किये।
श्री सखलेचा द्वारा महिला एंव बाल विकास विभाग द्वारा तैयार की गई जिला स्तरीय पोषण कार्ययोजना पुस्तिका का विमोचन भी किया गया। उन्होंने बेटियो के स्वास्थ्य के साथ ही आंगनवाडी कार्यकर्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए शासन स्तर पर प्रयास करने की बात भी कही।
नाग
वार्ता
image