Friday, Apr 26 2024 | Time 17:15 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


दमोह में धोखाधड़ी के मामले में आरोपी गिरफ्तार

दमोह 10 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के दमोह जिले में आदिवासियों के वन अधिकार पट्टे के मामले में की गई धोखाधड़ी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार स्टांप वेंडर किशोर दुबे द्वारा आदिवासियों को वन अधिकार के पट्टे पांच-पांच हजार रुपए में बना कर बेच दिए। जब यह मामला जनसुनवाई की शिकायत में कलेक्टर के समक्ष आया। कलेक्टर द्वारा जांच समिति बनाने के उपरांत की गई जांच में यह फर्जीवाड़ा उजागर हुआ। जिस पर आदिम जाति कल्याण विभाग की जिला संयोजक रेखा पांचाल की शिकायत पर पुलिस ने स्टांप वेंडर किशोर दुबे के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसे कल रात गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार स्टांप बेचने वाला किशोर दुबे द्वारा 5-5 हजार रुपए लेकर सिंगरामपुर वन परिक्षेत्र क्षेत्र के सगोड़ी खुर्द में फर्जी हस्ताक्षर कर बनाकर भेज दिए थे। जांच टीम के सामने आया कि लगभग 100 आदिवासियों को जो पट्टे मिले हैं वह सभी फर्जी हैं और यह पट्टे स्टांप वेंडर किशोर दुबे द्वारा तीन वरिष्ठ अधिकारियों के फर्जी हस्ताक्षर कर पांच हजार रुपए में बेचे गए।
सं नाग
वार्ता
image