Friday, Apr 26 2024 | Time 23:13 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


कमलनाथ ने राहुल गांधी की बात मानी कब है: शिवराज

भोपाल, 20 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर हमला करते हुए आज कहा कि उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की बात मानी कम है, यह उनके लिए कोई नहीं बात नहीं है।
श्री चौहान ने यहां जारी बयान में कहा कि श्री कमलनाथ ने श्री गांधी से कहलवा लिया कि सरकार बनी तो 10 दिन के अंदर कर्ज माफ कर देंगे, लेकिन बात नहीं मानी। वचन पत्र में कहलवा लिया बेरोजगार युवाओं को 4 हजार रुपए महीना बेरोजगारी भत्ता देंगे लेकिन नहीं दिया। किसानों को बोनस देंगे, लेकिन नहीं दिया, वचन पत्र के वादे पूरे नहीं किये और अब माफी की बात भी नहीं मान रहे हैं, तो ये कोई नई बात थोड़ी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की स्थिति विचित्र हो गई है, नेता कह रहे हैं दुर्भाग्यपूर्ण है, श्री कमलनाथ कह रहे हैं यह उनके विचार से होगा, वो माफी मांग रहे हैं, लेकिन श्री कमलनाथ कह रहे हैं कि वे माफी नहीं माँगेंगे। मध्यप्रदेश में किसकी कांग्रेस है, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी-पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की कांग्रेस है या कमलनाथ ने अपनी कांग्रेस बना ली है। दम्भी और अहंकारी तो यह थे ही अब अनुशासनहीन भी हो गए हैं।
श्री चौहान ने कहा कि उन्हें तो यह समझ नही आ रहा है कि कांग्रेस कार्यकर्ता मानेंगे किसकी। वह श्री गांधी की मानेंगे या श्री कमलनाथ की मानेंगे, उनकी स्थिति तो विचित्र हो गई है। अब कांग्रेस की स्थिति तो यह हो गई है कि दिल के टुकड़े हजार हुए कोई इधर गिरा कोई उधर गिरा। उन्होंने कहा कि अब कौनसा टुकड़ा श्री गांधी के साथ जाता है कौनसा टुकड़ा श्री कमलनाथ के साथ जाता है, इसका कोई ठिकाना नहीं है।
बघेल
वार्ता
More News
मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने प्रदेश के मतदाताओं ने किया मतदान: शर्मा

मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने प्रदेश के मतदाताओं ने किया मतदान: शर्मा

26 Apr 2024 | 10:31 PM

भोपाल, 26 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने आज कहा मतदाताओं के उत्साह से यह साबित हो गया है कि देश की जनता श्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए मतदान किया है। इसके लिए वे सभी मतदाताओं, नागरिकों का हार्दिक अभिनंदन और बधाई देते हैं।

see more..
image