Saturday, Apr 27 2024 | Time 05:28 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश के कोरोना के 778 नए मामले, 12 की मौत

भोपाल, 06 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 778 नए मामले सामने आने के साथ ही 12 नए मरीजों की मृत्यु हो जाने के बाद अब तक इस बीमारी से 3004 मरीज अपनी जान गवां चुके हैं।
राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज रात्रि यहां जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश भर में 27202 सेंपल जांचे गए, जिसमें 778 नए पॉजीटिव पाए गए हैं। इन्हें मिलाकर प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 175603 तक पहुंच गयी है, जबकि 856 नए मरीजों के स्वस्थ हो जाने के बाद प्रदेश में इस वैश्विक महामारी को अब तक 164923 मरीज मात दे चुके हैं।
वर्तमान में प्रदेश भर में 7676 उपचाररत मरीज हैं, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों, होम आइसोलेनशन एवं संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटरों में किया जा रहा है।
इस बीच सबसे अधिक 179 नए मरीज राजधानी भोपाल में सामने आए। इसके अलावा इंदौर में 74, ग्वालियर में 55, जबलपुर में 26, खरगोन में 14, सागर में 37, उज्जैन में 9, रीवा में 19, बैतूल में 18, शहडोल में 16, रतलाम में 15, सतना में 18, विदिशा में 15, राजगढ़ में 20, हरदा में 12, श्याेपुर में 17 सहित अन्य जिलों में नए मरीज सामने आए हैं। वहीं बुरहानपुर और अलीराजपुर में एक भी मामले सामने नहीं आए हैं।
बघेल
वार्ता
image