Saturday, Apr 27 2024 | Time 06:38 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश में कोरोना के 1005 नए मामले, 1053 हुए स्वस्थ

भोपाल, 22 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के जहां 1005 नए मामले सामने आए, तो वहीं 1053 नए मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच गए हैं।
राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज यहां जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश भर में 28482 सेंपलों की जांच की गयी, जिसमें कोरोना के 1005 नए मामले सामने आए। इसी के साथ ही संक्रमण की दर 3़ 5 प्रतिशत रही। कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 2,33,324 तक पहुंच गयी है। वहीं,1053 नए मरीजों के स्वस्थ हो जाने के बाद अब तक 2,18,828 मरीज ठीक हो चुके हैं।
इसी प्रकार कोरोना से 12 नए मरीजों की मृत्यु हो गयी। इनमें इंदौर में 4, भोपाल में 2, खरगोन, होशंगाबाद, मुरैना, हरदा, सीधी और गुना में एक-एक मरीज की मौत हुयी है। इसे मिलाकर प्रदेश भर में अब तक 3502 मरीजों की मौत हो चुके है। वतर्मान में प्रदेश में कोरोना के 10, 994 एक्टिव (उपचाररत) मरीज हैं, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों, होम आइसोलेशन एवं संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटरों में किया जा रहा है।
प्रदेश में सबसे अधिक 347 नए मामले इंदौर में आए। इसके अलावा राजधानी भोपाल में 121, ग्वालियर में 48, जबलपुर में 44, खरगोन में 28, सागर में 21, रतलाम में 18, रीवा में 31, सतना में 18, बालाघाट में 16, बड़वानी में 17, कटनी में 16, दतिया में 13 सहित अन्य जिलों में कोरोना के नए मामले सामने आए है। प्रदेश के सभी 52 जिलों में डिंडोरी ऐसा जिला रहा, जहां कोरोना के एक भी नए मामले सामने नहीं आए।
बघेल
वार्ता
image