Saturday, Apr 27 2024 | Time 04:13 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


सीहोर में 14 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव

सीहोर, 03 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में कोरोना संक्रमण हर दिन अपना प्रभाव दिखा रहा है आज भी 14 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि पिछले पिछले 24 घंटे के दौरान 14 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। श्‍यामपुर, सोयत, पाठन, झरखेड़ा, बरखेड़ा बाजार में 05 व्‍यक्ति, इछावर के बोरदी में 01 व्‍यक्ति, बुदनी घाट एवं बुदनी के वार्ड नं. 11 में 02 व्‍यक्ति, नसरूल्‍लागंज, श्‍याममुहान, इटावाकला, गांधी चौक, नयागांव, झिरनियॉं वार्ड नं. 6में 6 व्‍यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्‍त हुई है । जिले में एक्टिव व्यक्तियों की संख्या 100 है। जिले के 2542 व्यक्ति उपचार के बाद घर जा चुके हैं जबकि 48 संक्रमितों की उपचार के दौरान मृत्यु हुई है। आज 403 सैम्पल लिए गए है। सीहोर शहरी क्षेत्र से 17 सैम्पल लिए गए, नसरूल्लागंज 67 आष्टा से 85, इछावर से 85, श्यामपुर से 115, बुदनी से 34 सैम्पल लिए गए है।
जिले में कुल जांच के लिए भेजे गए सेंपल 57891 हैं, जिनमें से 54355 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। आज 400 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुल 403 सेंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71 है।
सं विश्वकर्मा
वार्ता
image