Saturday, Apr 27 2024 | Time 05:04 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मुख्यमंत्री श्री चौहान 4 जनवरी को संभागायुक्त, आई.जी., कलेक्टर्स, एस.पी. के साथ करेंगे वीडियाे कांफ्रेंसिंग

भोपाल ,03 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 4 जनवरी को सुबह 11 बजे से प्रदेश के सभी संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर्स और पुलिस अधीक्षकों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संबोधित करेंगे और जिला वार कार्यों की समीक्षा करेंगे।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री श्री चौहान बैठक में रोजगार मूलक योजनाओं, मनरेगा, स्व-सहायता समूहों के आर्थिक सशक्तीकरण के लिये बैंक लिंकेज, मार्केट लिंकेज और उनके माध्यम से किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करेंगे। श्री चौहान प्रधानमंत्री शहरी पथ विक्रेता स्वनिधि योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना, नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छता सर्वेक्षण आदि की भी समीक्षा करेंगे। लोक परिसम्पत्तियों के प्रभावी प्रबंधन के लिये जिलों में किये गये कार्यों, प्रदेश में गौशालाओं के संचालन और प्रबंधन की समीक्षा भी की जाएगी। इस दौरान प्रदेश में खनिजों के अवैध उत्खन्न की रोकथाम और कानून व्यवस्था की स्थिति की भी समीक्षा की जाएगी।
विश्वकर्मा
वार्ता
image