Saturday, Apr 27 2024 | Time 10:47 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


इंदौर पहुंची कोरोना वैक्सीन की पहली खेप, 16 जनवरी से शुरू होगा वेक्सिनेशन

इंदौर, 13 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के इंदौर के देवी अहिल्या विमानतल पर आज मुंबई से विमान द्वारा कोरोना वैक्सीन की पहली खेप ‘कोविशील्ड’ को लाया गया। 13 बॉक्स में एक लाख पचास हजार से ज्यादा डोज की इस पहली खेप को यहां स्थित रीजनल वैक्सीन सेंटर में रखा गया है।
संभागीय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक डागरिया ने बताया कोविशील्ड के लगभग पैंतीस हजार डोज फ़िलहाल इंदौर जिले के लिए रखे जाएंगे। शेष डोज इंदौर संभाग के अन्य सात और उज्जैन संभाग के सात जिलों को विशेष मॉल वाहक वाहन से भेजे जाएगा। उन्होंने बताया इन डोजों को पहले से पंजीकृत कोरोना वारियर्स को प्राथमिकता देते हुए लगाए जाएंगे।
वैक्सीन का टीकाकरण कार्यक्रम आगामी 16 जनवरी से प्रारम्भ होगा। इंदौर में वेक्सिनेशन के लिए 101 केंद्र स्थापित किये गए हैं। प्रति केंद्र पांच लोगों का दल वेक्सिनेशन कार्यक्रम को संचालित करेगा। इसमे एक डॉक्टर, एक स्टाफ नर्स, एक शिक्षक और एक पुलिस अथवा नगर सेना का कर्मी शामिल रहेगा।
डॉ डागरिया ने बताया इंदौर में जिले में पहले पंद्रह हजार पंजीकृत स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन के डोज लगाए जाने की योजना है। इनकी नियमों के अनुसार सतत चिकित्सकीय निगरानी की जाएगी। वेक्सिनेशन के उपरांत इन स्वास्थ्य कर्मियों के स्वास्थ्य पर होने वाले असर को दर्ज किया जायेगा। 16 जनवरी से प्रारंभ होने वाले टीकाकरण की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। एहतियातन ड्राय रन किया जा चुका हैं।
रीजनल वैक्सीन सेंटर पर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किया गया हैं। 2 डिग्री से 8 डिग्री के मानक के अनुसार कोल्डचैन मेंटन करने के इंतजाम किए गए हैं।
जितेंद्र बघेल
वार्ता
More News
मध्यप्रदेश में दूसरे चरण में भी औसतन आठ प्रतिशत कम हुआ मतदान

मध्यप्रदेश में दूसरे चरण में भी औसतन आठ प्रतिशत कम हुआ मतदान

27 Apr 2024 | 10:17 AM

भोपाल, 27 अप्रैल (वार्ता) मतदान के प्रति जागरुकता बढ़ाने के तमाम प्रयासों के बावजूद मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में छह संसदीय क्षेत्रों में 58़ 35 प्रतिशत मतदान हुआ, जो वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव से लगभग आठ प्रतिशत कम है। उस समय औसतन 67 प्रतिशत मतदान हुआ था।

see more..
मायावती रविवार को मुरैना में संबोधित करेंगी चुनावी सभा

मायावती रविवार को मुरैना में संबोधित करेंगी चुनावी सभा

27 Apr 2024 | 10:13 AM

मुरैना, 27 अप्रैल (वार्ता) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष और उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती रविवार को मुरैना-श्योपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी रमेश चन्द्र गर्ग के समर्थन में यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगीं।

see more..
image