Saturday, Apr 27 2024 | Time 06:12 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


ऊन के प्रसिद्ध दिगंबर जैन मंदिर में चोरी

खरगोन, 25 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के ऊन स्थित प्रसिद्ध दिगंबर जैन मंदिर में 6 तीर्थंकरों की छोटी मूर्तियों की चोरी हो गई है।
ऊन पावागिरी स्थित दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र के प्रबंधक महेश शाह ने बताया कि आज सुबह पुजारी ने तलहटी स्थित दिगंबर जैन मंदिर के अभिषेक पूजन के दौरान पाया कि कांच के बक्से में रखी 24 तीर्थंकरों में से 6 रत्न जड़ित मूर्तियां चोरी हो गई हैं।
उन्होंने बताया कि कल सुबह अभिषेक पूजन के दौरान उक्त मूर्तियां सुरक्षित थी। उन्होंने बताया कि मंदिर के समस्त दरवाजे भी सुरक्षित हैं। हालांकि सीसीटीवी कुछ दिनों से खराब है।
इस मंदिर से 500 मीटर की दूरी पर पहाड़ी पर 12 वीं शताब्दी का मंदिर स्थापित है,जहां जैन तीर्थंकर शांतिनाथ, कुंथुनाथ और अरहनाथ की मूर्तियां स्थापित हैं।
तीर्थ क्षेत्र कमेटी के महामंत्री महेश झांझरी ने बताया कि इस मामले में ऊन थाना पुलिस को अवगत करा दिया गया है।
ऊन थाने की नगर निरीक्षक सुनीता मुजाल्दे ने बताया कि इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
सं विश्वकर्मा
वार्ता
image