Saturday, Apr 27 2024 | Time 09:21 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


चना, मसूर और सरसों का उपार्जन गेहूँ के साथ ही होगा: पटेल

भोपाल, 29 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने कहा है कि इस वर्ष गेहूँ के साथ ही चना, मसूर और सरसों का उपार्जन भी किया जायेगा। उन्होंने बताया कि उपार्जन के लिये पंजीयन का कार्य एक फरवरी और उपार्जन कार्य 15 मार्च से प्रारंभ होगा।
आधिकारिक जानकारी में श्री पटेल ने कहा कि अब किसानों को अपनी दलहन की फसलों को मण्डी में बेचने के लिये गेहूँ उपार्जन का कार्य खत्म होने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि अब-तक गेहूँ उपार्जन के पश्चात ही चना, मसूर एवं सरसों का उपार्जन कार्य सरकार द्वारा प्रारंभ किया जाता था। इससे किसानों को इंतजार करना पड़ता था।
श्री पटेल ने बताया कि उक्त निर्णय से निश्चित ही किसान लाभान्वित होंगे। किसानों को अपनी दलहन की फसलों का वाजिब दाम सही समय पर मिल सकेगा।
बघेल
वार्ता
image