Friday, Apr 26 2024 | Time 15:34 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


नर्मदा की कृपा से किसान होंगे समृद्ध: पटेल

भोपाल, 06 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने कहा है कि नर्मदा ने अपने तट पर रहने वाले किसानों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाया है। देश के नये कृषि कानून नर्मदा की कृपा से सभी किसानों को समृद्धशाली बनायेंगे।
श्री पटेल नर्मदा परिक्रमा के दौरान आज सुबह बड़वानी से रवाना होकर शाम को गुजरात के विमलेश्वर पहुँचे। परिक्रमा के दौरान बड़वानी जिले के सिलावद, पलसूद, निवाली, दोंदवाड़ा, पानसेमल, खेतिया इत्यादि स्थानों पर श्री पटेल ने किसानों को नवीन कृषि कानूनों और प्रदेश सरकार द्वारा किसान हित में लिये गये निर्णय के फायदे बताये। मार्ग में विभिन्न स्थानों पर कृषि मंत्री का जनता ने स्वागत-अभिनंदन किया।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व और मार्गदर्शन में प्रदेश की सरकार लगातार किसानों के लिये काम कर रही है। मात्र 11 महीनों में किसानों के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये हैं।
श्री पटेल ने कहा कि इस वर्ष 15 मार्च से प्रदेश में गेहूँ के साथ ही चना, मसूर और सरसों का उपार्जन किया जायेगा। गेहूँ उपार्जन के साथ ही लगभग 80 लाख मीट्रिक टन चना, मसूर और सरसों का उपार्जन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि चना, मसूर, सरसों का उपार्जन गेहूँ के साथ होने से किसानों के खाते में अतिरिक्त लगभग 16 हजार करोड़ की राशि जायेगी। उपार्जित होने वाली चना, मसूर, सरसों लगभग 80 लाख मीट्रिक टन अर्थात 8 करोड़ क्विंटल होगी। यदि प्रति क्विंटल न्यूनतम एक हजार रुपये का लाभ किसान को होता है, तो 8 हजार करोड़ रुपये और यदि 2000 रुपये प्रति क्विंटल का लाभ किसान को होगा, तो लगभग 16 हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त लाभ किसानों को होगा।
कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों के हित में लिये गये इस निर्णय के पहले अब तक गेहूँ उपार्जन के बाद दलहन का उपार्जन होने से किसान अपनी दलहन की फसलों को औने-पौने दामों में बाजार में बेचने पर मजबूर हुआ करता था। किसान समर्थन मूल्य से 1500 से 2000 रुपये कम में अपनी उपज व्यापारियों को बेचता था, क्योंकि लघु और सीमांत कृषक गेहूँ के पूर्व फसल आ जाने के बाद भी उपार्जन के समय तक संसाधनों के अभाव में अपनी फसल घर पर रखने में सक्षम नहीं है।
बघेल
वार्ता
image