Friday, Apr 26 2024 | Time 14:59 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश में कोरोना के 167 नए मामले, एक की मौत

भोपाल, 09 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के 167 नए मामले सामने आने के साथ ही इस महामारी बिमारी से एक नए मरीज की मृत्यु हो गयी। प्रदेश में सबसे अधिक मामले राजधानी भोपाल में आए, जहां 44 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये।
राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज यहां जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान 15282 नए सेंपल जांच गए। इनमें कोरोना संक्रमण के 167 नए मरीज मिले। इन नए मरीजों में सर्वाधिक मामले राजधानी भोपाल में आए, जहां 44 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुयी। जबकि राज्य के इंदौर में 33 और जबलपुर में 11 कोरोना पाजिटिव मिले है। प्रदेश में संक्रमण की दर एक प्रतिशत रही तथा प्रदेश में अब तक 2,56,758 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 250946 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके है।
इसी प्रकार 219 नए मरीजों के विभिन्न अस्पतालों से स्वस्थ हो जाने के बाद अब तक 2,50,946 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। वहीं एक नए मरीज की मृत्यु हो जाने के बाद प्रदेश भर में 3825 मरीज अब तक इस महामारी बीमारी से अपनी जान गवां चुके हैं। प्रदेश में 1987 एक्टिव (उपचाररत) मरीज हैं, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों, होम आइसोलेशन एवं संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटरों में किया जा रहा है।
बुलेटिन के अनुसार इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, सागर, खरगोन सहित अन्य जिलों में कोरोना के मामले सामने आए हैं। इनमें सर्वाधिक नए मामले राजधानी भोपाल में आए, जहां 44 लोगों की रिपोर्ट पाॅजीटिव आयी है। वहीं रतलाम, रीवा, शहड़ोल, देवास, बड़वानी, रायसेन, राजगढ़, हरदा, सिंगरौली, गुना, भिंड, टीकमगढ़, मंडला, डिंडोरी, बुरहानुपर और आगरमालवा जिलों में कोरोना के नए मरीज नहीं मिले हैं।
नाग
वार्ता
image