Friday, Apr 26 2024 | Time 23:03 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश में 368 नए मरीज, दो की मौत

भोपाल, 25 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के बढ़ रहे मामलों के बीच आज 368 नए मामले सामने आए तथा दो नए मरीजों की मौत हो गयी। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। वर्तमान में 2435 एक्टिव मामले हैं।
राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश भर में 368 नए मरीज सामने आए। इनमें इंदौर और भोपाल में सबसे अधिक मामले पाए गए हैं। वहीं, जबलपुर, रीवा, छिंदवाड़ा और डिंडौरी में भी नए मरीज बढ़े हैं। इसी के साथ ही संक्रमण दर भी बढ़ी है। आज 2़ 3 प्रतिशत दर्ज की गयी। वहीं, दो नए मरीजों की मौत हो जाने के बाद अब तक 3859 रोगी अपनी जान गवां चुके हैं।
पिछले कुछ समय से प्रदेश में एक्टिव (उपचाररत) मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। वर्तमान में 2435 एक्टिव मरीज प्रदेश भर में हैं, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों, होम आइसोलेशन एवं संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटरों में किया जा रहा है। इसके अलावा 210 नए मरीज स्वस्थ भी हो गए। प्रदेश में अब तक 2,60,681 कुल संक्रमित हैं। इसमें से अब तक 2,54,387 मरीज अब तक कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच गए हैं।
बुलेटिन के अनुसार आज इंदौर में सबसे अधिक 133 नए मामले सामने आए। वहीं, राजधानी भोपाल में 70 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव पायी है। इन दोनों शहरों के अलावा जबलपुर में 22, रीवा, 12, डिंडौरी में 17, छिंदवाड़ा में 11, बैतूल में 7, सागर में 9, उज्जैन में 7 के अलावा अन्य जिलों में भी कोरोना के नए मामले सामने आए है। हालांकि इस दौरान शिवपुरी, नरसिंहपुर, नीमच, शहड़ोल, सीहोर, कटनी, हरदा सहित कुछ और जिलों में कोरोना से राहत रही, जहां एक भी नए मरीज सामने नहीं आए हैं।
बघेल
वार्ता
More News
राहुल भिंड में और प्रियंका मुरैना में करेंगी सभाएं

राहुल भिंड में और प्रियंका मुरैना में करेंगी सभाएं

26 Apr 2024 | 8:15 PM

भोपाल, 26 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी 30 अप्रैल को मध्यप्रदेश के भिंड संसदीय क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा दो मई को मुरैना संसदीय क्षेत्र में सभा लेंगी।

see more..
image