Saturday, Apr 27 2024 | Time 05:38 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के 440 नए मामले

भोपाल, 04 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आज 440 नए मामले सामने आए। हालांकि इस बीच कोरोना से एक की मौत हुयी है।
राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज रात्रि जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान 15987 सेंपल जांचे गये, जांच में प्रदेश भर में 440 नए मामले सामने आए, वहीं इस बीमारी से एक मरीज की मौत हुयी है। इस बीच इंदौर, भोपाल में सबसे अधिक, तो वहीं जबलपुर, उज्जैन, नीमच, विदिशा में कोरोना के नए मामले में बढ़ोतरी हुयी है। इन नए मरीजों के मिलने के बाद प्रदेश में अब तक कुल 2,63,290 संक्रमित हो चुके हैं।
इसी प्रकार प्रदेश में 228 नए मरीजों के स्वस्थ हो जाने के बाद अब तक 2,56,116 मरीज कोरोना संक्रमण को मात देकर घर पहुंच गए हैं। प्रदेश में एक्टिव (उपचाररत) मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है, आज एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3308 तक पहुंच गयी है। इन एक्टिव मरीजों का प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों, होम आइसोलेशन एवं संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटरों में इलाज किया जा रहा है।
नए मरीजों में इंदौर प्रदेश में सबसे आगे रहा, जहां कोरोना के 162 मामले सामने आए, तो वहीं राजधानी भोपाल में 111 नए मरीज मिले। इसके अलावा जबलपुर में 27, उज्जैन में 11, बैतूल में 13, छिंदवाड़ा में 8, ग्वालियर में 3सहित अन्य जिलों में कोरोना के नए मरीज मिले हैं।
नाग
वार्ता
image