Friday, Apr 26 2024 | Time 17:06 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


आरटीओ के कार्य अब ऑन लाइन पर

विदिशा, 05 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने सहित 18 सेवाओं के लिए अब जिला परिवहन कार्यालय जाने की जरूरत नही होगी।
अधिकारिक जानकारी के अनुसार जिला परिवहन कार्यालय (आरटीओ) से जुड़ी 18 सेवाएं अब ऑनलाइन हो गई हैं, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ओर से एक नई अधिसूचना जारी की गई है जिसमें कहा गया है कि आरटीओ की ओर से दी जाने वाली कई जरूरी सेवाएं डिजिटल कर दी गईं हैं, अब ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए किसी दूसरे दस्तावेज देने की जरूरत नहीं होगी। पात्र व्यक्ति को सिर्फ परिवहनडाॅटजीओवीडॉटइन पर जाकर अपने आधार कार्ड को वेरिफाई करना होगा, और पात्र व्यक्ति इन सभी 18 सुविधाओं का फायदा उठा सकेंगे, सरकार के इस कदम से आरटीओ पर लगने वाली भीड़ से लोगों को निजात मिलेगी।।
सं नाग
वार्ता
image