Friday, Apr 26 2024 | Time 23:40 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


कर्मचारियों को सातवें वेतनमान के बकाये की तीसरी किश्त शीघ्र होगी जारी

रायपुर, 21 मार्च(वार्ता) छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के शासकीय कर्मचारियों को सातवें वेतनमान के तहत 01 जुलाई 16 से 30 सितंबर 16 तक के लिए बकाया एरियर्स की तीसरी किश्त का भुगतान करने का निर्णय लिया है।इस पर लगभग 360 करोड़ का व्यय भार अनुमानित है।
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि इससे राज्य के एक लाख 81 हजार से अधिक शासकीय सेवक लाभान्वित होंगे।कोविड-19 आपदा के कारण प्रभावित राज्य की आर्थिक गतिविधियों को तेज करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा दिए गए निर्देश के तहत यह निर्णय लिया गया है।
गौरतलब है कि राज्य के शासकीय सेवकों को छत्तीसगढ़ पुनरीक्षण नियम 2017 (सातवां वेतनमान) का लाभ दिनांक 01 जनवरी 16 से प्रभावशील किया जाकर नकद भुगतान 01 जुलाई 17 से किया गया। 01 जनवरी 16 से 30 जून 17 तक के 18 माह की बकाया एरियर्स की राशि को छह किश्तों में भुगतान किये जाने का निर्णय लिया गया था। कोविड-19 आपदा के कारण आर्थिक गतिविधियों के प्रभावित होने से राज्य शासन द्वारा किये गये मितव्ययता उपायों के फलस्वरूप एरियर की तीसरी किश्त का भुगतान गत वर्ष नहीं किया जा सका था।
साहू
वार्ता
More News
मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने प्रदेश के मतदाताओं ने किया मतदान: शर्मा

मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने प्रदेश के मतदाताओं ने किया मतदान: शर्मा

26 Apr 2024 | 11:21 PM

भोपाल, 26 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने आज कहा मतदाताओं के उत्साह से यह साबित हो गया है कि देश की जनता श्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए मतदान किया है। इसके लिए वे सभी मतदाताओं, नागरिकों का हार्दिक अभिनंदन और बधाई देते हैं।

see more..
image