Saturday, Apr 27 2024 | Time 05:28 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश में कोरोना के एक दिन में रिकार्ड 3722 नए मामले, 18 की मौत

भोपाल, 06 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के एक दिन में आज रिकार्ड 3722 नए मामले सामने आए और 18 लोगों की मृत्यु दर्ज की गयी। चिंताजनक बात यह है कि औसत संक्रमण दर (पॉजिटिविटी रेट) 11़ 1 प्रतिशत दर्ज की गयी, जो संक्रमण के बेकाबू होने की आेर इशारा करती है।
राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार सक्रिय मामले बढ़कर 24155 हो गए हैं। आज
33,493 सैंपल की जांच में 3722 पॉजीटिव और 29771 निगेटिव रहे। हालाकि 286 रिजेक्ट भी किए गए। इस तरह संक्रमण दर 11़ 1 प्रतिशत रही। आज 18 लोगों की मृत्यु दर्ज की गयी, जिनमें से तीन इंदौर में, दो भोपाल में, दो रतलाम में और एक एक जबलपुर, ग्वालियर, खरगोन, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सतना, बालघाट, देवास,रायसेन और निवाड़ी में दर्ज की गयीं। कुल 4073 मृत्यु अब तक हुयी हैं।
आज नए मामलों में इंदौर फिर सबसे आगे रहा और 805 प्रकरण दर्ज किए गए। इसके अलावा भोपाल में 582, जबलपुर में 257, ग्वालियर में 160, खरगोन में 79, उज्जैन में 74, सागर में 44, रतलाम में 95, बैतूल में 66, धार में 57, नरसिंहपुर में 90, छिंदवाड़ा में 70, सतना में 53 और नीमच में 54 मामले दर्ज किए गए।
राज्य में अब तक 3,13,971 कोरोना के मामले दर्ज हुए हैं, जबकि एक सप्ताह पहले यह संख्या 2,93,000 से कुछ अधिक थी। इस तरह एक सप्ताह में नए मामलों में 20 हजार से अधिक प्रकरणों की वृद्धि दर्ज की गयी है। हालाकि इनमें से 2,85,743 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं और 24155 सक्रिय मामले हैं। सबसे अधिक सक्रिय मामले इंदौर में 5875, भोपाल में 4559, ग्वालियर में 1607, जबलपुर में 992 और खरगोन में 508 हैं।
प्रशांत
वार्ता
image