Saturday, Apr 27 2024 | Time 06:43 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


एम्स में खाली बेड कोरोना मरीजों के लिए-शिवराज

भोपाल, 13 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकरण के संबंध में चिंता जाहिर करते हुए कहा कि हम निरंतर प्रयास कर रहे है कि अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या बढ़ती रहे।
श्री चौहान ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले में चिंता व्यक्त करते हुए ट्वीट के माध्यम से कहा ‘भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर समेत अनेक शहरों में बड़ी संख्या में कोविड 19 के सक्रिय प्रकरण आ रहे हैं। इसे देखते हुए हम निरंतर प्रयास कर रहे हैं कि अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या बढ़ती रहे। एम्स भोपाल में जितने बेड खाली हैं, वे कोरोना मरीजों के लिए उपयोग में लाए जाएंगे।’
श्री चौहान ने लिखा ‘मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, पियूष गोयल और डी प्रधान के संपर्क में हूँ जिससे ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ती रहे। ऑक्सीजन का परिवहन कर रहे टैंकर्स को हमने एम्ब्युलेंस का दर्जा दिया है जिससे देरी न हो। टैंकर्स बढ़ाने का प्रयास जारी है। हमें अब तक करीब 36 हज़ार रेमडेसिवर के इंजेक्शन प्राप्त हो गए हैं, 2,000 इंजेक्शन आज आने वाले हैं। 16 अप्रैल को 10,000 इंजेक्शन की और आपूर्ति होगी। जितने उपाय संभव हैं सभी किये जा रहे हैं। हम ऑक्सीजन का ऑडिट भी करेंगे।’
नाग
वार्ता
image