Friday, Apr 26 2024 | Time 15:33 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


धमतरी में जिला स्तरीय मेडिकल आक्सीजन कंट्रोल रूम स्थापित

धमतरी 16 अप्रैल (वार्ता) छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में कोविड 19 से पीड़ित मरीजों के उपचार के लिए आवश्यक वस्तु ’मेडिकल आक्सीजन’ का जिले के अस्पतालों में वितरण और परिवहन सुनिश्चित करने जिला स्तरीय ’मेडिकल आक्सीजन कंट्रोल रूम’ स्थापित किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जय प्रकाश मौर्य ने कंट्रोल रूम के सफल क्रियान्वयन के लिए समिति का गठन किया है। उन्होंने डिप्टी कलेक्टर डी.सी.बंजारे कंट्रोल रूम का नोडल अधिकारी नियुक्त किया है, जिनका मोबाईल नंबर 93990-85162 है। समिति के सदस्य मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.डी.के.तुर्रे, मोबाईल नंबर 94255-92836, जिला परिवहन अधिकारी गौरव साहू मोबाईल नंबर 97701-38394 और औषधि निरीक्षक सुश्री मीनाक्षी वैष्णव मोबाईल नंबर 81034-07883 होंगे। यह समिति जिले में संचालित अस्पतालों में ’मेडिकल आक्सीजन’ की आवश्यकता का नियमित रूप से निगरानी के साथ ही उसकी उपलब्धता एवं निरंतरता सुनिश्चित करेगी। आपूर्ति नहीं होने की स्थिति में राज्य स्तरीय समिति से समन्वय स्थापित कर कार्य करेगी।
सं नाग
वार्ता
image