Friday, Apr 26 2024 | Time 16:16 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आकड़ा छह लाख के पार

भोपाल, 03 मई (वार्ता) वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले के बीच मध्यप्रदेश में अब तक छह लाख से अधिक लोग कोरोना संक्रमण के चपेट में आ चुके है। हलाकि राहत की बात यह है कि अब पाये गये संक्रमित मरीजों में पांच लाख से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज राज्य के विभिन्न अस्पतालों से ठीक होकर घर पहुंच गये है।
राज्य के 52 जिले कोरोना संक्रमण की चपेट में है। आज प्रदेश के इंदौर में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मिले है।
राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश भर में जांच किये गये 59448 सैंपल रिपोर्ट में 12,400 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस महामारी से अब तक राज्य भर में 6,00,430 लोग संक्रमित हो चुके है। हलांकि इनमें से 5,08,775 विभिन्न अस्पतालों से स्वस्थ होकर घर पहुंच चुके है। वर्तमान में प्रदेश भर के विभिन्न अस्पतालों में 85750 मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं इस बीमारी से आज 13408 लोग निजात पाकर घर रवाना हो गये है। आज संक्रमण दर 20़ 2 प्रतिशत रहा। आज राज्य में 93 लोगों की मौत हो गयी। राज्य में अब तक 5905 लोग जान गवा चुके है।
राज्य की राजधानी भोपाल में 1669 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। वहीं इंदौर में 1787 कोरोना संक्रमित मिले है। इसी तरह ग्वालियर में 910, जबलपुर में 739, उज्जैन 233, विदिशा 191, सागर में 230, रतलाम में 345, रीवा 339, धार में 245, संक्रमित मिले हैं। राज्य के बाकी जिलों में भी 8 से 230 के बीच कोरोना मरीज मिले हैं।
नाग
वार्ता
image