Friday, Apr 26 2024 | Time 17:28 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


फोटो वायरल करने की धमकी देकर रुपए मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार

भोपाल, 21 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के सूखी सेवनिया थाना क्षेत्र से सायबर क्राइम पुलिस ने फोटो वायरल करने की धमकी देकर रुपए की मांग करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
साइबर क्राइम पुलिस सूत्रों के अनुसार भोपाल निवासी एक पीडिता ने शिकायत की कि एक अज्ञात आरोपी ने फर्जी इस्ट्राग्राम आईटी का उपयोग कर उसको मैसेज किया कि उससे पास उसके निजी फोटो हैं, जिसे वह वायरल कर देगा। इसके एवज में उसने पांच हजार रुपए की मांग की। शिकायत के जांच के बाद आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया और जांच के बाद आरोपी देवेन्द्र मीणा को सूखीसेवनिया के देवलखेडी गिरफ्तार कर लिया गया है।
शिकायत में बताया गया है कि आरोपी एक प्रायवेट मॉल मे कार्य करता था। पीडिता से उसका परिचय वही हुआ था। दोस्ती के बाद आरोपी देवेन्द्र ने बहला-फुसला कर पीडिता के आपत्तिजनक फोटो खींच लिये थे। इसके बाद आरोपी ने फर्जी इस्ट्राग्राम आईडी बनाकर फरियादिया को मैसेज किया कि उसके पास उसके आपत्तिजनक फोटो है। जिन्हे वह वायरल कर देगा। फोटो वायरल न करने के एवज में उसने पीडिता से पांच हजार रुपए मांगे थे।
बघेल
वार्ता
image