Saturday, Apr 27 2024 | Time 04:39 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


झूठी प्राथमिकी दर्ज कराने पर प्रकरण बनेगा

बैतूल, 30 सितंबर, (वार्ता) मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में बलात्कार और छेड़छाड़ जैसे मामलों में प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज कराने के बाद पीड़िता के अदालत में बदल जाने पर पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) नीरज सोनी ने आज बताया कि पुलिस अधीक्षक एसपी सिमाला प्रसाद ने न्यायालय निर्णयों की समीक्षा और दोषमुक्ति के कारणों को जानने के लिए एक टीम का गठन किया है। टीम ने समीक्षा में दोषमुक्ति का कारण चौंकाने वाला पाया। ऐसे 32 प्रकरणों में से 11 प्रकरण ऐसे हैं, जिसमें रिपोर्टकर्ता न्यायालय में पुलिस के समक्ष लिखवाई रिपोर्ट से पलट गए हैं। ऐसे 11 प्रकरणों जिनमें थाना चिचोली के तीन, थाना गंज एक, कोतवाली एक, बीजादेही एक, चोपना एक, शाहपुर एक, आमला दो एवं बोरदेही में एक मामला शामिल है। इसके साथ ही 22 रिपोर्टकर्ता एवं गवाहों के खिलाफ न्यायालय के समक्ष परिवाद प्रस्तुत किया है।
पुलिस ऐसे लोगों को सजा दिलाने की तैयारी कर रही है। ऐसे मामलों में तीन साल की कड़ी सजा का प्रावधान है।
सं नाग
वार्ता
image