Saturday, Apr 27 2024 | Time 02:23 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश में कोरोना के 16 नए मामले, भोपाल में सर्वाधिक 9 नए प्रकरण

भोपाल, 06 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश में कोरोना के 61 हजार से अधिक सेंपलों की जांच में 16 नए मामले सामने आए। इनमें सर्वाधिक प्रकरण राजधानी भोपाल में दर्ज हुए, जहां 9 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव पायी गयी है।
राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज यहां जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश भर में कोरोना के 61,407 सेंपलों की जांच की गयी, जिसमें 16 नए मामले सामने आए। इनमें सर्वाधिक प्रकरण राजधानी भोपाल में अाए, जहां 9 लोग पॉजीटिव पाए गए। इसके अलावा इंदौर में तीन तथा जबलपुर में दो प्रकरण सामने आए। इसी साथ संक्रमण दर 0.01 प्रतिशत दर्ज की गयी। वहीं, 11 नए मरीज इस बीमारी से ठीक हो गए।
प्रदेश में कोरोना संक्रमण से बचाने के लिये चलाए जा रहे वैक्सीनेशन अभियान में अब-तक 6 करोड़ 45 लाख 84 हजार 725 नागरिकों को वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है। आज एक लाख 44 हजार 623 नागरिकों को वैक्सीन लगाई गयी है।
बघेल
वार्ता
image