Saturday, Apr 27 2024 | Time 00:32 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


पेयजल व्यवस्था को नियमित रखा जाये-डंग

भोपाल, 18 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह डंग ने कहा कि प्रदेश में भीषण गर्मी को देखते हुए विद्युत एवं पेयजल व्यवस्था को निरंतर नियमित रखा जाए।
श्री डंग अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिले में किसी भी प्रकार की विद्युत कटौती नहीं की जा रही है। लापरवाही सामने आने पर संबंधित के विरुद्ध बेहिचक कार्यवाही की जायेगी। योजनाओं के कार्यों को तीव्र गति से समय-सीमा में पूरा करें, जिससे नागरिकों एवं किसानों को योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके।
उन्होंने कहा कि पेयजल की समस्या नहीं आनी चाहिये। पानी की नियमित सप्लाई करें एवं परिवहन द्वारा पानी सप्लाई के लिए टैंकर्स की पर्याप्त उपलब्धता होनी चाहिये। प्रशासन की ओर से भी सड़कों पर राहगीर एवं जानवरों के लिये प्याऊ एवं पेयजल की व्यवस्था करें। जिन क्षेत्रों में जल-स्रोत सूखने लगे हैं, वहाँ निजी जल-स्रोतों को अधिग्रहीत कर पेयजल परिवहन कर पानी की सप्लाई निरंतर जारी रखें।
नाग
वार्ता
image