Saturday, Apr 27 2024 | Time 03:00 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


जबलपुर में शासकीय भूमि को कराया अतिक्रमण मुक्त

भोपाल, 20 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के जबलपुर में जिला प्रशासन ने आज एक अपराधी प्रवृति के द्वारा शासकीय भूमि पर निर्माण किये गये दुकान को जमीदोज कर दिया है।
पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार कलेक्टर जबलपुर डॉ. इलैयाराजा टी. एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर पनागर थाना क्षेत्र के बिछुआ टोला निवासी मुन्नालाल यादव द्वारा 1600 वर्ग फुट शासकीय जमीन पर दुकान निर्माण किया गया था और इस दुकान को किराये पर दिया था, जिसे जमीदोज कर दिया गया। इसके साथ ही वह लगभग दस एकड़ शासकीय भूमि कीमत पर कब्जा कर ईंट भट्टे का संचालन एवं खेती करवा रहा था, जिसे भी कब्जा मुक्त कराया गया।
पुलिस के अनुसार इस व्यक्ति के खिलाफ बलवा कर शासकीय कार्य मे व्यवधान उत्पन्न कर मारपीट, एवं घर में घुसकर बलवा कर मारपीट आबकारी एक्ट के चार प्रकरण दर्ज हैं।
नाग
वार्ता
image