Friday, Apr 26 2024 | Time 15:51 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


खंडवा में ग्रामीण महिलाओं में मतदान का उत्साह पुरुषो से ज़्यादा

खण्डवा 25 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में आज जिले के तीन विकासखण्डो के 121 ग्राम पंचायतो में मतदान की प्रक्रिया शान्त्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिले में औसत 70.23 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमे महत्वपूर्ण बात यह थी कि अधिकांश पंचायतो में पुरुषो के मुकाबले महिलाओं में मतदान को लेकर उत्साह ज़्यादा दिखा। जिले में महिलाओं ने जहाँ 71.06 प्रतिशत मतदान किया वहीँ पुरुषों में यह आंकड़ा 69.46 प्रतिशत ही था। सुबह 7 बजे से मतदान प्रारम्भ हुआ ओर दोपहर 3 बजे तक मतदान समाप्ति के समय तक मतदान केन्द्रो में मतदाताओं की कतारे लगी हुई थी। मतदान के बाद ही मतगणना की प्रक्रिया भी बहुत से मतदान केन्द्रो पर प्रारम्भ हो चुकी हैं लेकिन अधिकृत नतीजे बाद में घोषित होंगे।
खण्डवा जिले में कुल 7 विकासखण्ड की 423 पंचायतो में तीन चरणों में चुनाव होना है। जिसके प्रथम चरण में आज 3 विकासखण्डो की 121 पंचायतो के लिए मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई। खण्डवा विकासखण्ड की 60 पंचायतो में 68.7 प्रतिशत, हरसूद विकासखण्ड की 40 पंचायतो में 72.9 प्रतिशत और बलड़ी (किल्लोद) की 21 पंचायतो में मतदान का औसत 69.1 प्रतिशत रहा। हरसूद में महिलाओं और पुरुषो के मतदान प्रतिशत बिलकुल बराबर रहा जबकि खण्डवा और बलड़ी में महिलाओं का मतदान अधिक रहा। इसके साथ ही जनपद के 45 और जिला पंचायत के 4 सदस्यों के लिए भी आज मतदान हुआ। चुनाव के दूसरे चरण में 1 जुलाई को खालवा की 86 पंचायतो और पुनासा के 73 पंचायतो के चुनाव होंगे। तीसरे और अंतिम चरण में 8 जुलाई को पंधाना की 84 पंचायतो और छैगांवमाखन की 59 पंचायतो के चुनाव होंगे।
सं नाग
वार्ता
image