Saturday, Apr 27 2024 | Time 08:33 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कुछ गाडियां निरस्त, कुछ के मार्ग परिवर्तित

भोपाल, 26 जून (वार्ता) पश्चिम मध्य रेल कोटा मण्डल में कोटा-रुठियाई रेल लाइन दोहरीकरण के तहत छबड़ागूगर, भूलोंन, मोतीपुरा स्टेशनों पर 28 से 30 जून तक नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है, जिसके चलते इस मार्ग से होकर गुजरने वाली कुछ गाड़ियों को निरस्त, कुछ का मार्ग परिवर्तन एवं कुछ को आंशिक निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।
रेलवे के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार गाड़ी संख्या 19811/19812 कोटा-इटावा-कोटा एक्सप्रेस 28 एवं 29 जून को दोनों दिशाओं में अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेंगी। इसी तरह 28 जून एवं 29 जून को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 14813 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कोटा-नागदा-संत हिरदाराम नगर-भोपाल होकर तथा 28 जून एवं 29 जून को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-संत हिरदाराम नगर-नागदा-कोटा होकर गन्तव्य को जाएगी।
इसके अलावा 28 जून से 30 जून तक (तीन दिन) अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11603/11604 कोटा-बीना-कोटा मेमू ट्रेन कोटा-सालपुरा-कोटा के मध्य चलेगी तथा सालपुरा-बीना-सालपुरा के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।
बघेल
वार्ता
image