Friday, Apr 26 2024 | Time 13:41 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


कनिष्ठ अभियंता रिश्वत लेते गिरफ्तार

भिण्ड, 29 सितम्बर (वार्ता) मध्यप्रदेश के भिण्ड में आर्थिक अपराध ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) की टीम ने आज एक विद्युत वितरण कंपनी में पदस्थ एक कनिष्ठ अभियंता को पचास हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
ईओडब्ल्यू सूत्रों के अनुसार मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में पदस्थ जूनियर इंजीनियर अरुण सैनी को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपी द्वारा एक निजी अस्पताल के बिल संबंधी मामले में पचास हजार की रिश्वत की मांग की जा रही थी। बताया गया कि जेई सैनी ने धमकी दी थी कि यदि 50 हजार राशि को रिश्वत के तौर पर नहीं दिया गया तो अस्पताल में बिजली चोरी को दर्शाते हुए कनेक्शन बिच्छेद की कार्रवाई कर दी जाएगी। इस बात की शिकायत अस्पताल के मैनेजर आशुतोष शर्मा द्वारा ईओडब्ल्यू पुलिस कार्यालय ग्वालियर में की गई थी।
सं नाग
वार्ता
image