Saturday, Apr 27 2024 | Time 09:47 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


स्कूल बस पलटी, तीन विद्यार्थी घायल

खरगोन, 13 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के बलवाड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज अपरान्ह एक स्कूल बस पलट जाने के बावजूद बड़ी क्षति टल गई।
बलवाड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत काट कूट चौकी क्षेत्र के प्रभारी एसएस मुजाल्दा ने बताया कि आज करीब 4 बजे काट कूट के निजी स्कूल से विद्यार्थियों को घर छोड़ने जा रही एक स्कूल बस रांजना ग्राम के समीप ब्रेक में तकनीकी खामी आ जाने के चलते पलट गई।
स्कूल बस में 3 शिक्षकों समेत 30 विद्यार्थी सवार थे। नागरिकों ने विद्यार्थियों तथा शिक्षिकाओं को स्कूल बस से बाहर निकाला। उन्होंने बस चालक की जमकर पिटाई भी की।
बड़वाह के एसडीएम बीएस कलेश ने बताया कि घटना में मात्र 3 विद्यार्थी घायल हुए और बहुत बड़ी क्षति टल गई। उन्होंने बताया कि घायल विद्यार्थियों में से 6 वर्षीय बालिका को सिर में चोट होने से अस्पताल में भर्ती कराया गया।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना जिला कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम को दी गई जिन्होंने आरटीओ को निर्देशित किया है कि वह 15 जनवरी को आवश्यक रूप से बड़वाह क्षेत्र की समस्त स्कूली बसों के कागजात तथा फिटनेस की जांच करवाएं।
सं नाग
वार्ता
image