Saturday, Apr 27 2024 | Time 10:43 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


जी-20 के थिंक-20 कार्यक्रम का कल समापन

भोपाल, 16 जनवरी (वार्ता) भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में जी-20 के थिंक-20 दो दिनी कार्यक्रम का समापन कल किया जाएगा। दो दिनी बैठक में ‘पर्यावरण सम्मत जीवन शैली, नैतिक मूल्य तथा सुमंगलमय युक्त वैश्विक सुशासन’ पर देश-विदेश से आए मंत्री और विषय-विशेषज्ञों द्वारा विचार-मंथन किया जा रहा है।
पहले दिन आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैठक का उद्घाटन किया। अंतिम दिन 17 जनवरी को पहले दो प्लेनरी सेशन, एक राउण्ड टेबल बैठक तथा एक वेलेडिक्ट्री सेशन होगा।
समापन सत्र की अध्यक्षता पूर्व राजदूत एवं रिसर्च एडवाइजरी कौंसिल ऑफ आरआईएस के एस टी देवारे करेंगे। डीजी, आरआईएस एण्ड मध्यप्रदेश राज्य नीति आयोग एवं एआईजीजीपीए के वाइस चेयरमेन प्रो सचिन चतुर्वेदी कॉन्फ्रेंस रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। स्पेशल रिमॉर्क इण्डिया में नीदरलैण्ड के एम्बेसेडर श्री मार्टेन, वान डेन बर्ग, इण्डिया में जर्मन डेव्हलपमेंट कॉर्पोरेशन के हेड उबे गेहलेन, बांग्लादेश के सेन्टर फॉर पॉलिसी डायलाग (सीपीडी) की डिस्टिंग्विश फेलो डॉ देबाप्रिया भट्टाचार्या और भारत के विदेश मामलों के मंत्रालय के संयुक्त सचिव संदीप चक्रवर्ती देंगे।
मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश के ओएसडी, एआईजीजीपीए के एडिशनल सीईओ लोकेश शर्मा धन्यवाद ज्ञापित करेंगे।
चौथा प्लेनरी सेशन पूर्व राजदूत अमर सिन्हा की अध्यक्षता में रोल ऑफ ट्राईएंगुलर कॉ-आपरेशन इन लोकेलाइजेशन ऑफ एसडीजी विषय पर होगा। इस सेशन में मुख्य वक्ता भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी संदीप चक्रवर्ती होंगे। इसके पेनलिस्ट जर्मन डेव्हलपमेंट को-ऑपरेशन इन इण्डिया एण्ड मिनिस्टर एट द जर्मन एम्बेसी इन न्यू देहली के हेड श्री उबे गेहलेन, को-ऑर्डीनेटर इंटरनेशनल एक्सचेंज एण्ड को-ऑपरेशन, इंस्टीट्यूट ऑफ एप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च (आईपीईए) ब्राजील के डॉ आन्द्रे डी मेलो ई सूजा, जर्मन इंस्टीट्यूट फॉर डेव्हलपमेंट एण्ड सस्टेनेबिलिटी (आईडीओएस) जर्मनी के एसोसिएट रिसर्चर गेरार्डो ब्राशो ऑनलाइन जुडेंगे
इसी प्रकार नई दिल्ली में सीनियर रिसर्च एसोसिएट, मनोहर पर्रीकर इंस्टीट्यूट फॉर डिफेंस स्टडीज एण्ड एनॉलिसिस (एमपीआईडीएसए) डॉ. रुचिता बेरी, जर्मन इंस्टीट्यूट फॉर डेव्हलपमेंट एण्ड सस्टेनेबिलिटी (आईडीओएस) जर्मनी के हेड रिसर्च प्रोग्राम डॉ. स्टीफन क्लिंजेबेल रहेंगे। इनके साथ पेनल में द एशिया फाउण्डेशन की सीनियर डायरेक्टर सुश्री एन्थिया मुलाकला, चीन एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. झेंग चुआन होंग और पेरिस से आर्गेनाइजेशन फॉर इकोनॉमिक को-ऑपरेशन एण्ड डेव्हलपमेंट पेरिस की सुश्री एना फर्नाण्डीस ऑनलाइन जुड़ेंगी।
प्लेनरी सेशन के बाद ग्लोबल साउथ एण्ड ग्लोबल गवर्नेंस फॉर लाइफ पर राउण्ड टेबल मीटिंग होगी, जिसके मॉडरेटर ऋषिहुड यूनिवर्सिटी सोनीपत के वाइस चांसलर प्रो. शोभित माथुर होंगे। इसके पेनलिस्ट में सेन्टर फॉर पॉलिसी डायलाग (सीपीडी), बांग्लादेश की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ फेहमिदा खातून, नेशनल काउंसिल फॉर साइंटिफिक एण्ड टेक्निकल रिसर्च अर्जेंटीना के सीनियर इन्वेस्टिगेटर डॉ. ग्लेडिस लेचिनी, मिनिस्ट्री ऑफ नेशनल डेव्हलपमेंट प्लानिंग, इंडोनेशिया के फॉरेन पॉलिसी एण्ड इंटरनेशनल डेव्हलपमेंट कॉर्पोरेशन के डायरेक्टर डॉ. विस्नु उटोमो, पॉलिसी ब्रिज टैंक प्रोग्राम : अफ्रीकन यूनियन डेव्हलपमेंट एजेन्सी, साउथ अफ्रीका की लीड को-ऑर्डिनेटर सुश्री पॉमेला गोपॉल, शामिल हैं।
पांचवां और अंतिम प्लेनरी सेशन प्रो. मुस्तफिजूर रहमान की अध्यक्षता में ‘न्यू कॉम्पलीमेंट्रीज इन ट्रेड एण्ड वेल्यू चेन्स’ विषय पर होगा। इसके पेनलिस्ट में द इकॉनॉमिक पॉलिसी रिसर्च फाउण्डेशन ऑफ टर्की के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सैत अकमान ऑनलाइन शामिल होंगे। नेपाल के एसएडब्ल्यूटीईई के चेयरमेन डॉ. पोशराज पाण्डे, इन्टीट्यूट फॉर ग्लोबल डायलॉग, दक्षिण अफ्रीका के रिसर्चर श्री मिकाटे किसो कुबाई, देहली स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स नई दिल्ली के डॉ. दिव्येंदु मैती, सेंटर फॉर मैनेजमेंट डेव्हलपमेंट, नाईजीरिया के प्रिसिंपल कोर्स फेसिलिटेटर एण्ड रिसर्च ऑफीसर ओलूसियून एन्ड्र्यू इशोला और सिक्किम यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ सोशियल साइंस के डीन प्रो नवल के पासवान शामिल होंगे।
दो दिवसीय कार्यक्रम के समापन के बाद जी-20 के थिंक-20 में शामिल देश-विदेश के प्रतिनिधि एवं मंत्रीगण सांची दर्शन पर जायेंगे।
सं बघेल
वार्ता
More News
मध्यप्रदेश में दूसरे चरण में भी औसतन आठ प्रतिशत कम हुआ मतदान

मध्यप्रदेश में दूसरे चरण में भी औसतन आठ प्रतिशत कम हुआ मतदान

27 Apr 2024 | 10:17 AM

भोपाल, 27 अप्रैल (वार्ता) मतदान के प्रति जागरुकता बढ़ाने के तमाम प्रयासों के बावजूद मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में छह संसदीय क्षेत्रों में 58़ 35 प्रतिशत मतदान हुआ, जो वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव से लगभग आठ प्रतिशत कम है। उस समय औसतन 67 प्रतिशत मतदान हुआ था।

see more..
मायावती रविवार को मुरैना में संबोधित करेंगी चुनावी सभा

मायावती रविवार को मुरैना में संबोधित करेंगी चुनावी सभा

27 Apr 2024 | 10:13 AM

मुरैना, 27 अप्रैल (वार्ता) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष और उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती रविवार को मुरैना-श्योपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी रमेश चन्द्र गर्ग के समर्थन में यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगीं।

see more..
image