Thursday, Jun 8 2023 | Time 16:32 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


ओपन बुक प्रणाली से 33 फीसदी नंबर नहीं ला सके शिक्षक, बच्चों को क्या पढ़ाते : मंत्री

भोपाल, 21 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश विधानसभा में आज कांग्रेस के एक विधायक की ओर से 16 शिक्षकों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दिए जाने का मुद्दा उठाने पर स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि जो शिक्षक ओपन बुक प्रणाली से परीक्षा में 33 फीसदी नंबर नहीं ला सके, वे बच्चों को क्या पढ़ा पाते।
प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक कल्पना वर्मा ने कहा कि सरकार ने 16 शिक्षकों को नियमविरुद्ध अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी है और क्या सरकार इस मामले में दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करेगी।
इस पर मंत्री श्री परमार ने विस्तारपूर्वक दिए अपने उत्तर में कहा कि 2019 में शिक्षकों के लिए ये परीक्षाएं हुईं थीं। ये तय किया गया था कि जिस विषय का परिणाम कमजोर रहेगा, उसमें शिक्षकों को दो बार अवसर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ये परीक्षाएं ओपन बुक प्रणाली से हुईं थीं, लेकिन 16 शिक्षक दोनों अवसरों में भी 33 फीसदी नंबर नहीं ला सके। इसी के चलते पूरी कार्रवाई नियमानुसार की गई।
मंत्री ने कहा कि विद्यार्थियों को परीक्षा देते समय किताबें बंद करवा दी जाती हैं, लेकिन इन शिक्षकों की परीक्षा किताबें खोल कर करवाईं गईं, इसके बाद भी वे शिक्षक 33 फीसदी नंबर भी नहीं ला पाए, ऐसे शिक्षक बच्चों को क्या पढ़ा पाते। वे शिक्षक अदालत गए, लेकिन वहां से भी उन्हें राहत नहीं मिली।
इसके बाद भी विधायक इस सेवानिवृत्ति को नियमविरुद्ध बताते हुए इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग पर अड़ी रहीं, इस पर मंत्री श्री परमार ने सभी 16 शिक्षकों के नाम और उनके दोनों पात्रता परीक्षाओं में प्राप्त किए गए अंकों के बारे में सदन को जानकारी दी। साथ ही उन्होंने कहा कि कोई अनियमितता नहीं हुई है और मात्र एक प्रकरण में पेंशन निर्धारण में गलती हुई, जिसमें कार्रवाई हो गई है।
गरिमा
वार्ता
More News
एमएसपी पर गिरिराज की बहस की चुनौती कांग्रेस को स्वीकार- भूपेश

एमएसपी पर गिरिराज की बहस की चुनौती कांग्रेस को स्वीकार- भूपेश

08 Jun 2023 | 2:36 PM

रायपुर 08 जून(वार्ता)छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के दौरे पर आए केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य(एमएसपी) पर बहस की दी गई चुनौती को स्वीकारते हुए कहा हैं कि वह जहां भी जिस मंच पर आना चाहे,हमारा कोई भी कार्यकर्ता इसके लिए तैयार है।

see more..
अनियंत्रित ट्रक पलटकर जीप पर गिरा, छह की मौत

अनियंत्रित ट्रक पलटकर जीप पर गिरा, छह की मौत

08 Jun 2023 | 1:40 PM

सीधी, 08 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के सीधी जिले के जमोड़ी थाना क्षेत्र के बरम बाबा डोल के पास आज सुबह अनियंत्रित ट्रक के पलटकर जीप के ऊपर गिरने से जीप सवार छह लोगों की मौत हो गयी। दुर्घटना में पांच की घटना स्थल पर मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल ले जाते समय दमतोड दिया।

see more..
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की राशि अंतरण के कार्यक्रम जन-उत्सव बनें: शिवराज

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की राशि अंतरण के कार्यक्रम जन-उत्सव बनें: शिवराज

08 Jun 2023 | 12:26 PM

भोपाल, 08 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 10 जून को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की हितग्राही बहनों के खातों में एक-एक हजार रूपए अंतरण के कार्यक्रम जन-उत्सव बन जाए, अधिक से अधिक लाड़ली बहनें इस कार्यक्रम में हिस्सा लें। इसके लिए जिलों में आवश्यक तैयारियां कर ली जाएं।

see more..
image