Thursday, Sep 12 2024 | Time 23:38 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश में कोरोना के चार नए मरीज मिले, 35 हुए सक्रिय मरीज

भोपाल, 22 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश में पिछले चौबीस घंटों के दौरान 272 सेंपलों की जांच में कोरोना के चार नए मरीज सामने आए जिसके बाद प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 35 हो गयी है।
राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज रात्रि जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार इस दौरान 272 सेंपलों की जांच में यह चार नए मरीज मिले हैं। यह सभी मरीज इंदौर में मिले। शेष स्थानों पर कोरोना के एक भी नए मरीज सामने नहीं आए हैं। वहीं दो मरीज संक्रमण मुक्त हो गए, जिसके बाद प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 35 हो गयी है। वहीं, संक्रमण दर 1़ 4 प्रतिशत दर्ज की गयी।
प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल 10 लाख 55 हजार 031 मरीज मिले हैं, जिनमें से 10 लाख 44 हजार 219 मरीज संक्रमण मुक्त हो गए तथा 10 हजार 777 मरीजों की अब तक इस बीमारी से जान नहीं बचायी जा सकी है।
बघेल
वार्ता
image