Thursday, Jun 8 2023 | Time 18:00 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश में कोरोना के 15 नए मरीज मिले, 47 हुए सक्रिय मरीज

भोपाल, 23 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के पंद्रह नए मरीज सामने आए, जिसके बाद प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 47 तक पहुंच गयी है, जिनका इलाज किया जा रहा है।
राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज यहां जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान कोरोना के 380 सेंपलों की जांच की गयी, जिसमें भोपाल में आठ, इंदौर में चार, अलीराजपुर में दो तथा जबलपुर में एक मरीज सहित कुल 15 नए मरीज सामने आए। इससे पहले कल चार मरीज इंदौर में मिले थे। नए मरीजों में बढ़ोतरी होने से प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर अब 47 तक पहुंच गयी है।
इसी बीच तीन मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए है। वहीं, संक्रमण दर 3़ 9 प्रतिशत दर्ज की गयी। प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल 10 लाख 55 हजार 46 मरीज मिल चुके हैं, जिनमें से 10 लाख 44 हजार 222 मरीज संक्रमण मुक्त हो गए तथा 10 हजार 777 मरीजों की इस बीमारी से अब तक जान नहीं बचायी जा सकी है।
बघेल
वार्ता
More News
एमएसपी पर गिरिराज की बहस की चुनौती कांग्रेस को स्वीकार- भूपेश

एमएसपी पर गिरिराज की बहस की चुनौती कांग्रेस को स्वीकार- भूपेश

08 Jun 2023 | 2:36 PM

रायपुर 08 जून(वार्ता)छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के दौरे पर आए केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य(एमएसपी) पर बहस की दी गई चुनौती को स्वीकारते हुए कहा हैं कि वह जहां भी जिस मंच पर आना चाहे,हमारा कोई भी कार्यकर्ता इसके लिए तैयार है।

see more..
image