Friday, Oct 11 2024 | Time 10:37 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मेगा जॉब फेयर एवं श्रमिक चौपाल में शिवराज करेंगे ऑफर लेटर और स्वीकृति-पत्र वितरित

भोपाल, 28 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल 29 मई को भोपाल में होने वाले मेगा जॉब फेयर एवं श्रमिक चौपाल में चयनित आवेदकों को ऑफर लेटर एवं योजनाओं के स्वीकृति-पत्र का वितरण करेंगे।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार आईटीआई सभागार गोविन्दपुरा में सुबह साढ़े ग्यारह बजे होने वाले कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार तथा पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव होंगे। प्रदेश की तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार तथा खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया और श्रम एवं खनिज संसाधन मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह भी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार तथा श्रम विभाग द्वारा किया जाएगा।
बघेल
वार्ता
image