Saturday, Apr 27 2024 | Time 07:17 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


राजनाथ ने पलानीस्वामी से की बात, हरसंभव मदद का दिया भरोसा

चेन्नई 16 नवंबर (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई. के. पलानीस्वामी से चक्रवाती तूफान ‘गाजा’ से हुई तबाही को लेकर शुक्रवार को बात की और उन्हें केंद्र की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दिया।
श्री सिंह ने ट्वीट कर कहा, “ चक्रवात के कारण उत्पन्न हुई विकट परिस्थिति को देखते हुए केंद्र हरसंभव मदद देगा। गृह सचिव को स्थिति की निगरानी करने और राज्य प्रशासन को जरूरी मदद मुहैया कराने को कहा गया है।”
एक आधिकारिक बयान के अनुसार श्री पलानीस्वामी ने श्री सिंह को चक्रवात के दौरान राज्य सरकार की ओर से उठाए गए कदमों, कई जिलों में हुई क्षति तथा युद्ध स्तर पर किये जा रहे राहत कार्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने श्री सिंह को राज्य सरकार द्वारा एहतियात के तौर पर उठाए गए कदमों तथा 82 लोगों को 471 राहत शिविरों में मुहैया कराए जा रहे भोजन, कपड़ा और दवाइयों के बारे में भी जानकारी दी।
बयान में बताया गया कि राज्य सरकार नागपट्टिनम, कुड्डालोर, रामनाथपुरम, थंजावुर, तिरुवरूर तथा पुडुक्कोट्टाई जिले में चक्रवात के कारण हुई क्षति के बारे में केंद्र को विस्तृत रिपोर्ट भेजेगी।
संतोष.श्रवण
वार्ता
image