Saturday, Apr 27 2024 | Time 01:33 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


वेंकैया करेंगे चेन्नई में प्रोटॉन कैंसर सेंटर का उद्घाटन

हैदराबाद 21 जनवरी (वार्ता) उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू आगामी 25 जनवरी को चेन्नई में दक्षिण पूर्व एशिया के पहले प्रोटॉन कैंसर सेंटर का उद्घाटन करेंगे।
अपोलो हॉस्पिटल डिविजन के अध्यक्ष डाॅ. हरि प्रसाद ने सोमवार को यहां बताया कि श्री नायडू 1000 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे कैंसर सेंटर का उद्घाटन करेंगे। यह 150 बिस्तरों वाला दक्षिण पूर्व एशिया का इस तरह का पहला अस्पताल है। लगभग चार एकड़ में फैले इस अस्पताल का बुनियादी ढांचा और अनुसंधान केंद्र बहुत अच्छा है।
डॉ. प्रसाद ने बताया कि कैंसर के इलाज के लिए परंपरागत रेडिएशन थेरेपी की तुलना में प्रोटॉन थेरेपी के कई फायदे हैं। इसके दुष्परिणाम कम होते हैं तथा इलाज के दौरान और उसके बाद मरीज को कम दिक्कतें आती हैं।
यामिनी, नीरज
वार्ता
image