Saturday, Apr 27 2024 | Time 05:57 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


हैदराबाद में प्रदर्शनी में लगी अाग पर नियंत्रण

हैदराबाद 30 जनवरी(वार्ता) हैदराबाद के नामपल्ली में बुधवार शाम एक प्रदर्शनी में लगी भीषण आग से 60 से अधिक स्टॉल जलकर खाक हो गयी।
पुलिस के अनुसार आग पर नियंत्रण पा लिया गया। इस हादसे में कुछ लोग घायल हुए हैं जिन्हेें अस्पताल में भर्ती कराया गया और किसी के मौत की रिपोर्ट नहीं है।
सूत्रों के अनुसार कम से कम चार लोगों को दम घुटने की शिकायत के बाद स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया और इस दुर्घटना में 200 से अधिक स्टॉल को नुकसान पहुंचा है।
यह वार्षिक प्रदर्शनी एक जनवरी को शुरू हुई 15 फरवरी को समाप्त होगी।
इस साल इस प्रदर्शनी में विभिन्न वस्तुओं के लगभग 3000 स्टॉल लगाए गए जिनमें कपड़े, क्रॉकरी, किचन के सामान और अन्य वस्तुएं शामिल हैं।
अखिल भारतीय औद्योगिक प्रदर्शनी के एक स्टॉल में कथित रूप से बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। आग लगने के बाद भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई।
राज्य के गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली, जीएचएमसी महापौर बोंतू राममोहन, विधायक तलसानी श्रीनिवास यादव और जीएचएमसी आयुक्त दाना किशोर ने घटनास्थल का दौरा किया।
नीरज
वार्ता
image