Saturday, Apr 27 2024 | Time 02:18 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


गरीबों के लिए न्यूनतम आय गारंटी योजना लागू होगी: राहुल

हैदराबाद 09 मार्च (वार्ता) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि आम चुनाव में जीत कर सत्ता में आने पर पार्टी देश भर में गरीबों के लिए न्यूनतम आय गारंटी योजना लागू करेगी।
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तेलंगाना में आयोजित एक जनसभा में चुनावी बिगुल फूंकते हुए श्री गांधी ने कहा कि इस योजना के लिए न्यूनतम आय स्तर का निर्धारण किया जाएगा और जिस भी व्यक्ति की आय उस स्तर से कम होगी, उसे इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
उन्होंने पार्टी के सत्ता में आने पर महिला आरक्षण विधेयक लाने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि महिलाओं का सशक्तीकरण सुनिश्चित करने के लिए राज्यों की विधानसभाओं और लोकसभा में उन्हें आरक्षण मुहैया कराने की तत्काल जरूरत है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बैंकों के करोड़ों रुपये लूटने वाले मुट्ठी भर अमीर लोगाें के मददगार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता से उखाड़ फेंकने का समय आ गया है। श्री मोदी केवल धनी लोगाें की मदद करते हैं और गरीबों की समस्याओं के प्रति असंवेदनशील हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पांच वर्ष के शासनकाल में देश अमीरों और गरीबों के बीच बंट गया है।
यामिनी, रवि
वार्ता
image