Friday, Apr 26 2024 | Time 11:55 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


पर्वतीय राज्य के विकास के लिए डबल इंजन की सरकार जरूरी: राजनाथ

हरिद्वार 01 अप्रैल (वार्ता) केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को यहां रूड़की में कहा पर्वतीय राज्य के विकास के लिए डबल इंजन की सरकार जरूरी है। जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियाें और देश में किसानाें एवं गरीबों के लिए चलाई गयी योजनाआें को ध्यान में रखकर ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पक्ष में जनादेश देने का मन बना चुकी है।
रूड़की के झबरेड़ा में हरिद्वार से भाजपा प्रत्याशी डाॅ. रमेश पोखरियाल निशंक के समर्थन में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कांग्रेस वंश वाद की राजनीति करती है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बचकाने ब्यान देने में जिनका कोई महत्व नहीं है। उन्होंने कहा कि ‘चौकीदार चोर नहीं बल्कि प्योर’ है।
उन्होंने कहा पिछले पांच वर्षों में भाजपा ने स्वच्छ एवं पारदर्शी सरकार चलाने का काम किया है। यही वजह है कि पूरे पांच साल के कार्यकाल में प्रधानमंत्री पर किसी प्रकार का कोई दाग नहीं लगा है। उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों को आवास , किसानों की आय 2022 तक दोगुनी करने तथा किसानो के खाते में हर साल 6000 रुपए देने जैसी जनकल्याण कारी योजनाएं लागू कर चुकी है।
उन्होंने कहा कि हरिद्वार में भाजपा प्रत्याशी निशंक की जीत पर कोई शंका नहीं है। उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों को उनकी उपज का मूल्य दिलाने के लिए सरकार प्राथमिकता से कार्य करेगी। उज्जवला योजना के तहत देश की महिलाओं को गेैस कनेक्शन दिए गए है।
गृह मंत्री ने प्रधानमंत्री की ओर से उत्तराखंड में चलाई गयी चार धाम सड़क मार्ग योजना आॅल वेदर रोड तथा केदारनाथ पुनः निर्माण कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि पहाड़ों के विकास के लिए डबल इंजन की सरकार होना जरूरी है। उन्होंने हरिद्वार से भाजपा प्रत्याशी निशंक को जिताने की अपील करते हुए कहा कि उन्होेंने हरिद्वार के विकास के लिए अनेक कार्य किए है। जनता उन्हें फिर से अपना आर्शीर्वाद देगी।
इस अवसर पर भाजपा नेता डाॅ. निशंक के अलावा केबिनेट मंत्री मदन कौशिक, तथा कई वरिष्ठ भाजपा नेता मंच पर उपस्थित रहे।
सं. उप्रेती
वार्ता
More News
एनसीबीसी ने मुसलमानों के लिए पूर्ण आरक्षण पर मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की

एनसीबीसी ने मुसलमानों के लिए पूर्ण आरक्षण पर मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की

25 Apr 2024 | 10:32 PM

बेंगलुरु, 25 अप्रैल (वार्ता) राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (एनसीबीसी) ने गुरुवार को मुस्लिम समुदाय को "पूर्ण आरक्षण" देने के राज्य सरकार के फैसले पर कर्नाटक के मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की।

see more..
वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

25 Apr 2024 | 8:37 PM

कडप्पा, 25 अप्रैल (वार्ता) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने गुरुवार को कहा कि लोग दिग्गज नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के उत्तराधिकारी का फैसला करेंगे, लेकिन प्रतिद्वंद्वियों से हाथ मिलाने वालों का नहीं।

see more..
image