Saturday, Apr 27 2024 | Time 02:36 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


चुनाव बहिष्कार करने वाले ग्रामीणों को मिली धमकी, डीएम ने दिये जांच के आदेश

नैनीताल 18 अप्रैल (वार्ता) उत्तराखंड के बागेश्वर जनपद में लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करना कुछ लोगों को महंगा पड़ गया। ग्राम प्रधान पर चुनाव का बहिष्कार करने वाले ग्रामीणों पर उन्हें धमकाने का आरोप है। इसके बाद जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दे दिये हैं।
मामले की जांच पुलिस अधीक्षक (एसपी) बागेश्वर और उपजिलाधिकारी (एसडीएम) कपकोट को सौंपी गयी है। जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने बताया कि मामला कपकोट तहसील के डोला गांव से जुड़ा है। गांव के कुछ ग्रामीणों ने पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने के बदले उनका राशन बंद करने की धमकी दी है। साथ ही उन्हें देख लेने की भी धमकी दी है।
श्रीमती राजगुरू ने बताया कि कुछ ग्रामीण आज जनपद मुख्यालय आये। उन्होंने डोला गांव के प्रधान और उनके पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी। उनकी शिकायत पर जांच बैठा दी गयी है। आपराधिक मामले से जुड़ी जांच एसपी बागेश्वर को सौंपी गयी है जबकि राशन बंद करने से जुड़े मामले की जांच एसडीएम कपकोट को सौंपी गयी है। जांच के आदेश आज जारी किये गये हैं। रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
रवीन्द्र, उप्रेती
वार्ता
image