Saturday, Apr 27 2024 | Time 05:14 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


पौड़ी जिले के कई स्कूलों में पानी की समस्या

पौड़ी 08 मई (वार्ता) उत्तराखंड के पौड़ी जिले में सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में नया शिक्षा सत्र शुरु हो गया है लेकिन बजट के अभाव में यहां के 48 से अधिक सरकारी स्कूलों में पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है।
जिले के सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में चाक-चैबंद सुविधाओं के दावे किये जाते है, लेकिन तमाम दावों के बीच मौजूदा समय में पौड़ी जिले के करीब 48 से अधिक सरकारी प्राथमिक स्कूल ऐसे हैं जहां बजट के अभाव के कारण पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है।
मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी गढ़वाल एम. एस. रावत का कहना है कि बजट की कमी के कारण जिले के कई स्कूलों में पानी की समस्या बनी हुई है। फिर भी शिक्षा विभाग की ओर से ऐसे स्कूलों में पानी की व्यवस्था कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।
सं राम
वार्ता
image