Friday, Apr 26 2024 | Time 23:20 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


केदारनाथ यात्रा मौसम खराब होने के कारण रोकी

देहरादून, 14 मई (वार्ता) उत्तराखंड में मौसम खराब होने के कारण जिला प्रशासन ने केदारनाथ की यात्रा रोक दी है। भारी संख्या में केदारनाथ जाने के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं को सोनप्रयाग और गौरीकुण्ड में ही रोका गया है।
प्रशासन ने श्रद्धालुओं को फिलहाल केदार धाम तक की यात्रा करने के लिए मना किया है। सभी श्रद्धालुओं को होटल में रुकने की सलाह दी गई है। जिला प्रशासन ने यह भी कहा है कि जो इंतजार नहीं करना चाहते वे पहले बदरीनाथ की यात्रा पर चले जाएं।
रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि केदारनाथ में आज सुबह दस बजे से बारिश हो रही है और अपराह्न करीब ढाई बजे से हिमपात भी शुरु हो गई। पैदल मार्ग पर बर्फ पड़ने से यात्रियों को दिक्कत भी हो रही है क्योंकि इससे फिसलन बढ़ गई है।
गौरतलब है कि यात्रा शुरु होने के बाद से केदारनाथ में तीन बार हिमपात हो गयी है। केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर सेवा के न शुरु होने से भी गौरीकुण्ड और सोनप्रयाग में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा हो रही है।
सं. उप्रेती
वार्ता
image