Friday, Apr 26 2024 | Time 17:54 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


जगन ने भगवान वेंकटेश्वर के किये दर्शन

तिरुमला, 29 मई (वार्ता) आंध्र प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी ने बुधवार को तड़के भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन किये और पूजा-अर्चना की।
तिरुमला मंदिर के अधिकारियों और मुख्य पुजारी ने मंदिर परिसर में उनका स्वागत किया। श्री रेड्डी ने 15 मिनट तक मंदिर में प्रार्थना की।
दर्शन के बाद मनोनीत मुख्यमंत्री को मंदिर के अधिकारी अनिल कुमार सिंघल और मंदिर के कार्यकारी अधिकारी के. एस. श्रीवासमंगपुरम राजू ने भगवान श्रीवारी प्रसाद्म और भगवान की फोटो भेंट की।
इस अवसर पर वाईएसआरसीपी के सांसद वी. विजयासी रेड्डी विधायक रामचंद्रन रेड्डी, भुमाना करुणाकर रेड्डी, सुश्री रोजा और वरिष्ठ नेता भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
श्री जगन ने वैकुंठम कतार परिसर में ‘तिरुनामम’ लागू किया और उनके साथ कार्यकारी अधिकारी अनिल कुमार सिंघल और संयुक्त कार्यकारी अधिकारी के एस श्रीनिवास राजू गर्भगृह में लेकर गये।
उन्होंने बाद में मुख्य देवता के समक्ष प्रार्थना की और वकुलु माता, भाष्यकारुलारु और योग नरसिम्हास्वामी के उप-श्रीनिस में भी प्रार्थना की। उन्होंने श्रीवारी हुंडी में प्रसाद भी बनाया।
राम.श्रवण
वार्ता
image