Saturday, Apr 27 2024 | Time 01:57 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


देबोश्री की तृणमूल पर जीत ने दिलाई मंत्री पद

कोलकाता 30 मई (वार्ता) पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की राज्य महासचिव देबाेश्री चौधरी को तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर नेता कनियालाल अग्रवाल को लोकसभा चुनाव में शिकस्त देने का पारितोषिक केंद्र में राज्य मंत्री के रूप में मिला।
सुश्री चौधरी ने रानीगंज लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार कनियालाल अग्रवाल को 60 हजार से अधिक मतों से पराजित किया। इसी के परिणामस्वरूप उन्हें नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया।
पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले का रानीगंज लोकसभा सीट जहां करीब 49 प्रतिशत आबादी मुस्लिम है मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कद्दावर उम्मीदवार मोहम्मद सलीम और कांग्रेस उम्मीदवार दीपा दासमुंशी क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर रहीं।
सुश्री चौधरी ने रानीगंज लोकसभा सीट से जीत हासिल करने के बाद कहा,“आगामी विधानसभा चुनाव एकतरफा होगा क्योंकि तृणमूल कांग्रेस नहीं रहेगी। तृणमूल के पार्टी विधायक एवं पार्षद भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं। आगामी चुनाव में तृणमूल कुछ नहीं कर पाएगी। भाजपा यहां सरकार बनाएगी। हमलोग इसे पांच-छह महीने में खत्म कर देंगे।”
नीरज.संजय
वार्ता
image