Saturday, Apr 27 2024 | Time 09:38 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


द्रमुक नेताओं ने करूणानिधि को श्रद्धांजलि अर्पित की

चेन्नई, 03 जून (वार्ता) तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व द्रमुक अध्यक्ष एम करूणानिधि को उनकी 96वीं जयंती के अवसर पर सोमवार को पार्टी अध्यक्ष एम के स्टालिन, लोकसभा सदस्य कनिमोझी और विधायकों तथा अन्य वरिष्ठ नेताओं ने मरीना बीच स्थित उनके स्मारक पर श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान स्मारक को भव्य तरीके से सजाया गया और श्री करूणानिधि के एक बड़े चित्र को स्मारक के पास साथ रखा गया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनकी जयंती के मौके पर गरीबों को भोजन कराया।
श्री स्टालिन ने इस मौके पर द्रमुक के सांसदों, विधायकों तथा जिला सचिवों के साथ पार्टी कार्यालय पर बैठक की और नवनियुक्त सांसदों एवं विधायकों को श्री करूणानिधि के पदचिन्हों पर चलने का आग्रह करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया।
इसके अलावा पार्टी ने केंद्र सरकार द्वारा हिन्दी भाषा को दक्षिण के राज्यों में कथित रूप से थोपे जाने के खिलाफ एक और प्रस्ताव पारित किया और सरकार से तमिल लोगों की भावनाओं से नहीं खेलने की अपील भी की।
जतिन जितेन्द्र
वार्ता
image